जबलपुर। सिविल लाइन स्थित राजीव जैन के एजुकेशनल सोसाइटी में शुक्रवार की सुबह ईओडब्लयू और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा। टीम भवन संबंधी जांच में जुटी रही। टीम के मुताबिक नगर निगम से अनुमति लेकर बनाए गए ढांचे और उसमें संचालित किए जाने वाली सोसाइटी की जांच की जा रही है। इसमें भूखंड की नाप कर उसका मिलान किया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि इस भवन में इसके पहले अस्पताल संचालित किया जा रहा था। ईओडब्ल्यू की टीम अस्पताल और एजुकेशन संबंधी दस्तावेजों की छानबीन में जुटी है। बताया जा रहा है कि भवन का निर्माण नियमों को तोड़मरोड़ कर किया गया है, जिससे शासन को भारी क्षति पहुंची है। फिलहाल, मौके पर टीम बारीकी से अध्यन में जुटी हुई है।

