भोपाल. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने योजनाओं, विकास कार्यों और भविष्य की तैयारियों की जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके अनुसार ग्राम सहायक के 33 हजार पदों पर भर्ती होगी। तो वहीं पंचायत सचिव के आधे पद पर रोजगार और आधे पर परीक्षा से भरे जाएंगे।
पंचायत सचिवों की भर्ती को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि इस साल 33 हजार ग्राम सहायक पदों की भर्ती इस साल प्रारंभ कर रहे हैं। आनके वाले दो तीन महीने में इसे लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आधे पद रोजगार सहायक के माध्यम से और आधे पद परीक्षा के जरिए भरे जाएंगे। मंत्री ने कहा कि इन सभी योजनाओं का मकसद गांवों को मजबूत बनाना और ग्रामीणों को सुविधाएं व रोजगार उपलब्ध कराना है।
भुगतान सीधे खाते में जाए इसका खास ध्यान
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों का फोकस इस बात पर है कि हर तरह का भुगतान सीधे लाभार्थियों के खाते में जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी तरह की गड़बड़ी न हो।
पंचायत भवन के लिए 922 करोड़ और 557 करोड़ जनपद भवन के लिए
उन्होंने बताया कि पंचायत भवनों के निर्माण के लिए 922 करोड़ रुपये और जनपद पंचायत भवनों के लिए 557 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। आने वाले समय में पंचायत और जनपद भवन अब दो मंजिला बनाए जा सकेंगे, जिससे जगह की कमी की समस्या दूर होगी।
अब भवन दो मंजिला बन पाएंगे
उन्होंने बताया कि दिसंबर 2026 तक प्रदेश के हर गांव में श्मशान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और कनेक्टिविटी के लिए पक्की सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 1765 पुल और पुलियों का निर्माण किया जाएगा। वहीं भवन भी दो मंजिला बनाये जा सकेंगे.
