पाकिस्तानियों की सऊदी अरब में बड़ी बेइज्जती, 24,000 पाक भिखारियों को देश से निकाला

रियाद. सऊदी अरब में पाकिस्तानियों की बड़ी बेइज्जती हुई हैं. पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) के महानिदेशक रिफ़त मुख्तार राजा ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की स्थायी समिति को बताया कि सऊदी अरब ने इस साल लगभग 24,000 पाकिस्तानी नागरिकों को भीख मांगने के आरोप में देश से निकाल दिया है.

सऊदी अरब ने कहा- टूरिस्ट वीजा का दुरुपयोग कर रहे पाकिस्तानी

उनका कहना है कि इन लोगों ने उमराह या टूरिस्ट वीज़ा का दुरुपयोग कर सऊदी अरब के पवित्र शहरों जैसे मक्का और मदीना के आसपास भीख मांगने जैसी गतिविधियों में संलिप्तता दिखाई, जो वहाँ की स्थानीय नीतियों के खिलाफ है और सऊदी अधिकारियों के लिए चिंता का कारण बना. 

एफआईए ने दिया ये जवाब

वहीं एफआईए ने यह भी बताया कि अलग-अलग देशों ने इस तरह के मामलों में पाकिस्तानियों को वापस भेजा है. इस साल सऊदी अरब अकेले 24,000 पाकिस्तानियों को भिखारी होने के आरोप में डिपोर्ट कर चुका है. इसके अलावा, अन्य देशों ने भी इसी तरह के मामलों में पाकिस्तानी नागरिकों को उसी तरह वापस भेजा है. कुछ रिपोर्टों में यह संख्या और भी अधिक बताई जा रही है कि सऊदी अरब ने कुल मिलाकर लगभग 56,000 पाकिस्तानी भिखारियों को इस साल निकाल दिया है, लेकिन एफआईए ने संसद में जो आंकड़ा दिया है वह लगभग 24,000 की संख्या पर केंद्रित है.

Post a Comment

Previous Post Next Post