जबलपुर। गुजरात से झारखंड के लिए ट्र्क भरकर बुक किए गए अनार में से 850 पेटी अनार गायब हो गया। काफी छानबीन के बाद जब इसका पता नहीं चला तो गुजरात से ट्रांसपोर्टर शहर में आकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि भुज गुजरात से झारखंड के लिए 1150 पेटी अनार भेजा गया था। इसमें गुरूकृपा ट्रांसपोर्ट के माध्यम से यह बात की गई थी। मौके पर माल बुक करने के बाद गुजरात में फोन करके बताया गया कि ट्र्क का एक्सीडेंट हो गया है। इससे बचे माल को पहुंचाने की बात की गई थी लेकिन हुआ यह कि 1150 पेटियों में से 345 पेटियां अनार ही पहुंचाया जा सका। भेजने वाले ट्रांसपोर्टर ने जब इसकी पतासाजी की तो यह जानकारी मिली माल क्षतिग्रस्त वाहन से गांववाले निकाल कर ले गए थे। इससे गुजरात के ट्रांसपोर्टर ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। एडीशल एसपी की दलील थी कि रास्ते में टोल सहित दुर्घटनास्थल संबंधी जानकारी ली जाएगी।
