भाड़े पर गांजे की तस्करी ! स्टेशन पर पकड़ी गई महिला, देखें वीडियो



जबलपुर।
पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात एक ऐसी महिला को पकड़ा गया है, जो अपने साथ बैग में गांजा रखे हुए थी और वह आगे जाने के लिए किसी का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने संदिग्ध प्रतीत होने वाली महिला को पकड़ा और उसके कब्जे से 65 हजार रूपए कीमत का गांजा बरामद कर लिया है।

जीआरपी थाना प्रभारी एस. राजपूत ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4-5 पर लगी लिफ्ट के पास एक पिट्ठू बैग लिए बैठी महिला को जीआरपी जवानों ने पहले वॉच किया और उसके बाद उसके संदिग्ध होने की पुष्टि होते ही महिला जवानों ने उससे पूछताछ और छानबीन की, जिसमें उसके पास गांजा मिला। जीआरपी ने बताया कि पकड़ी गई महिला ने अपना नाम नीलू कोरकू उर्फ रेखा बताया, जो खितौला की रहने वाली है। 


अगले आदेश के इंतजार में थी महिला

जीआरपी ने प्रथम छानबीन में यह पाया है कि यह महिला अपने साथ गांजा रखकर लाई थी। यह महिला गरीब परिस्थिति की प्रतीत हो रही है। इसे गांजे की सप्लाई में भाड़ा देकर इस्तेमाल किया जा रहा था। यह महिला लिफ्ट के पास बैठकर आगे जाने के लिए किसी का इंतजार कर रही थी। फिलहाल, पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post