एमपी : 11 साल के बेटे ने ही पिता की धारदार हथियार से की थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

देवास. मध्य प्रदेश के देवास जिले के दूरस्थ अंचल उदयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बारियापुरा  में तीन दिन पहले घर में ही युवक की संदिग्ध मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। युवक की हत्या उसके साढ़े 11 साल के पुत्र ने ही धारदार हथियार से हमला करके की थी।

इसका कारण प्रारंभिक स्थिति में पुलिस द्वारा पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मामले में मर्ग कायम करके पुलिस ने जांच शुरू की थी, जांच पूरी होने के बाद सोमवार रात को आरोपित नाबालिग पुत्र पर केस दर्ज किया गया है।

ग्राम बारियापुरा निवासी 45 वर्षीय महेश अखाड़े का शव संदिग्ध अवस्था में घर से ही मिला था। शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे जिससे प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका थी, जिस दौरान वारदात हुई थी, उस दौरान मृतक महेश के पिता मृत्युभोज के कार्यक्रम में गांव में गए हुए थे। वहीं घर पर महेश की पत्नी और कुछ रिश्तेदार रुके हुए थे।जांच शुरू करते हुए पुलिस ने सभी के बयान लिए इसके बाद पुत्र द्वारा धारदार हथियार से हमला करने और उसी से मौत होना पाया गया। उदयनगर थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दा ने बताया पारिवारिक विवाद में बच्चे द्वारा हमला करना सामने आया है और पूछताछ की जा रही है।

शराबी था महेश, होता था विवाद

पुलिस के अनुसार महेश शराब पीने का आदी था और घर पर पत्नी के साथ उसका अक्सर विवाद होता रहता था। जिस दिन वारदात हुई उस दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। आशंका है कि इसी दौरान बेटे द्वारा पिता पर हमला कर दिया गया होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post