जबलपुर. लगातार बढ़ रहा कोहरे के प्रभाव ने रेल संचालन को अस्त-व्यस्त करना शुरू कर दिया है. आज मंगलवार 16 दिसम्बर को भी यूपी-बिहार, दिल्ली की ओर से आने वाली लंबी दूरी की गाडिय़ों के अलावा मध्यम दूरी की इंटरसिटी ट्रेनें भी घंटों विलंब से जबलपुर पहुंची.
विलंब से चलने वाली गाडिय़ों में हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस लगभग पौने छह घंटा तो स्पेशल ट्रेनों में अगरतला-रानी कमलापति 7 घंटा लेट चल रही थी. ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों की परेशानियां भीषण सर्दी में बढ़ चुकी है.
जबलपुर आने वाली ये गाडिय़ां लेट पहुंची
22182 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना 2.20 लेट
12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम 2 घंटा
12190 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल 5 घंटा 40 मिनट
22190- रीवा-जबलपुर इंटरसिटी 2 घंटा 30 मिनट
11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी 45 मिनट
11062 पवन एक्सप्रेस 2 घंटा 30 मिनट
01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल 7 घंटा
03242 एसएमवीबी बेंगलुरु -दानापुर स्पेशल 9 घंटा 30 मिनट
13201 राजगिर-एलटीटी जनता एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनट
