पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने किया ऊर्जा संरक्षण रथ का शुभारंभ
जबलपुर । ऊर्जा संरक्षण सप्ताह (14 से 20 दिसंबर 2025) के तहत मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आम नागरिकों को बिजली बचत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ऊर्जा संरक्षण रथ का शुभारंभ किया। कंपनी की मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्रीमती संपदा सराफ गुर्जर ने शक्ति भवन के मुख्य द्वार से हरी झंडी दिखाकर ऊर्जा रथ को रवाना किया। ऊर्जा रथ के माध्यम से फ्लैक्स, बैनर, पंपलेट और ऑडियो जिंगल द्वारा ऊर्जा संरक्षण के उपायों की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही सोलर रूफटॉप योजना, समाधान योजना और वी मित्र ऐप के उपयोग और लाभों के बारे में भी उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ शुभारंभ
ऊर्जा रथ के शुभारंभ अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मुख्य महाप्रबंधक (भंडार एवं क्रय) अशोक सिंह धुर्वे, मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य) एस.के. निगम, मुख्य वित्तीय अधिकारी विक्रम भास्कर, प्रमुख सूचना एवं प्रौद्योगिकी अरविंद सक्सेना तथा अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक (आरडीएसएस) विवेक चन्द्रा उपस्थित रहे।कंपनी प्रबंधन ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान नए-नए माध्यमों से उपभोक्ताओं को बिजली बचत के तरीके सिखाए जा रहे हैं, ताकि ऊर्जा का विवेकपूर्ण उपयोग जन-आंदोलन का रूप ले सके।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करेगा जागरूकता अभियान
ऊर्जा रथ आज जबलपुर रीजन के अंतर्गत रामपुर चौक, ग्वारीघाट क्षेत्र, पोलीपाथर वितरण केंद्र सहित अन्य इलाकों में पहुंचकर आम उपभोक्ताओं को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करेगा। सप्ताह भर यह रथ जबलपुर के अलग-अलग हिस्सों में भ्रमण करेगा। ऊर्जा रथ पर लगे फ्लैक्स-बैनर के माध्यम से बिजली बचत, सोलर रूफटॉप योजना, समाधान योजना, वी मित्र ऐप और कंपनी के 1912 कॉल सेंटर की जानकारी साझा की जा रही है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को प्रेरित करने के लिए कंपनी द्वारा तैयार ऑडियो जिंगल और ग्राफिक इमेज को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉट्स और व्हाट्सएप के माध्यम से हर मोबाइल तक पहुंचाया जा रहा है।
