बताया गया है कि ग्राम हथेड़ा बरही जिला कटनी निवासी अरविंद पिता नाथूसिंह उम्र 24 वर्ष मोटर साइकल से कटनी शहर जाने निकले। जब वे घोघरी मोड़ से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान सामने से आई यात्री बस के चालक ने टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही अरविंद सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए बस निकल गई। राह चलते लोगों ने देखा तो शोर मचाते हुए बस का पीछा किया, जिसपर चालक बस से कूदकर भाग निकला। हादसे की सूचना मिलते ही बड़वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा।
Tags
katni