जबलपुर में 2 से 4 जनवरी तक होगा 'वर्ल्ड रामायण कान्फ्रेंस' का आयोजन, कलेक्टर ने अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी


देश-विदेश से आ रहे मेहमान, संस्कारधानी  की पहचान बन गया आयोजन

जबलपुर। जबलपुर में 02 जनवरी से 04 जनवरी, 2026 तक चतुर्थ 'वर्ल्ड रामायण कान्फ्रेंस' का भव्य आयोजन होने जा रहा है। ब्रम्हर्षि मिशन समिति और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मानस भवन प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार, 15 दिसंबर को महत्वपूर्ण आदेश जारी कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

-​नोडल अधिकारी नियुक्त किये

सम्मेलन के सफल और सुचारू संचालन हेतु सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आशीष दीक्षित को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने समस्त विभागों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।  आदेश के अनुसार, विभिन्न विभागों को उनके कार्यों की विस्तृत जिम्मेदारी दी गई है।  आयुक्त, नगर पालिक निगम को मानस भवन को आरक्षित करना, साउण्ड व बिजली की व्यवस्था, पेयजल, सफाई, टेंट/फर्नीचर, मंच सज्जा, अतिथियों के आवास/भोजन और व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निःशुल्क होर्डिंग उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल की तैनाती, सुचारू यातायात और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम अवधि के दौरान डॉक्टर सहित एक एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उपसंचालक, सूचना एवं प्रकाशन:ल को पत्रकारों को आमंत्रित करना और दैनिक कार्यक्रमों की कवरेज स्थानीय समाचार पत्रों/न्यूज चैनलों में प्रकाशित कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला सत्कार अधिकारी को घोषित राज्य अतिथियों के लिए सर्किट हाउस/रेस्ट हाउस में कक्ष आरक्षित करने के साथ वाहन व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने सौंपे गए कार्यों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें। किसी भी कठिनाई की स्थिति में नोडल अधिकारी आशीष दीक्षित और ब्रम्हर्षि मिशन समिति के आयोजन सचिव डॉ. अखिलेश गुमाश्ता से समन्वय स्थापित कर समस्या का निवारण सुनिश्चित किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post