मटर मंडी में बढ़ी चहल–पहल, जोरदार आवक, पांच हजार कट्टी मटर की बिक्री से व्यापार में आई रफ्तार
जबलपुर। बायपास स्थित औरिया मटर मंडी आज किसानों और व्यापारियों से खचाखच भरी रही। सुबह से ही ट्रॉलियों और मिनी ट्रकों की लंबी लाइनें लगीं और खरीद–फरोख्त पूरे दिन जारी रही। मंडी प्रबंधन के अनुसार दूसरे दिन करीब 5000 कट्टी मटर की बिक्री हुई, जिसने व्यापारियों के चेहरों पर संतोष और उम्मीद दोनों ला दी। किसानों का कहना है कि इस बार मटर की क्वालिटी अच्छी होने से मांग तेज बनी हुई है।
बढ़ी आवक से बाजार में गर्मी, किसानों–व्यापारियों दोनों में उत्साह
आज किसानों की संख्या कल की तुलना में काफी अधिक रही। कई किसान सुबह-सुबह अपनी उपज लेकर मंडी पहुँचे और खरीदारों ने भी बढ़-चढ़कर बोली लगाई। जैसे-जैसे ट्रॉलियाँ पहुंचती गईं, मंडी परिसर में रौनक और बढ़ती गई। व्यापारियों के अनुसार इस सीजन में मटर की गुणवत्ता पिछले साल की तुलना में बेहतर रही है। ताज़ी आवक और तुरंत बिकने वाली उपज ने बाजार को मजबूती दी है। किसानों को भी मन मुताबिक भाव मिलने से उत्साह नजर आया। मंडी प्रबंधन का कहना है कि व्यवस्थित संचालन और सुचारु व्यवस्था के कारण भीड़ के बावजूद व्यापार निर्बाध चलता रहा। व्यापारियों का अनुमान है कि यदि मौसम अनुकूल रहा और आवक इसी तरह बढ़ती रही, तो आने वाले दिनों में मटर मंडी में और भी तेज़ी देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर, मटर मंडी में खरीद–बिक्री जोरदार रही और पूरा बाजार उत्साहपूर्ण माहौल बन गया है।
