परिजनों ने बताया कि विकास लोधे उम्र 27 वर्ष निवासी बटालियन वार्ड क्रमांक-15 ने करीब 7 महीने पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों पति-पत्नी हंसी.खुशी रह रहे थे। इसी बीच दीपावली के बाद लड़की के मायके पक्ष के लोग घर आए और उसे अपने साथ ले गए। कुछ दिन बाद जब उन्होंने फोन लगाया तो ससुराल वालों ने कहा कि लड़की को इलाज के लिए नागपुर ले गए हैं। इसके करीब एक सप्ताह बाद दोबारा फोन लगाने पर बताया कि जबलपुर में इलाज चल रहा है। आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने लड़की को बहला-फुसलाकर तलाक के लिए तैयार कर लिया। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि पत्नी ने विकास से तलाक लेने की बात कही और विकास को धमकाया भी जा रहा था। इसी मानसिक प्रताडऩा से परेशान होकर विकास ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। विकास द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम के बाद परिजन शव लेकर सीधे लड़की के घर पहुंचे। वे पत्नी को बाहर बुलाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी और मामला शांत कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।