महापरिनिर्वाण दिवस: अबॉक्स ने माल्यार्पण कर किया बाबा साहब का स्मरण

 


जबलपुर। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज अम्बेडकर चौक में आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण संघ (अबॉक्स) द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष देवेश चौधरी, तेजकुमार भगत, तरुण रोहितास, सीएस सिरसाठ, राजकुमार सिंह, जीवन जाटव, सुनील चौधरी, सोनेलाल उरेती, नत्थूलाल सतनामी, राजेंद्र कापसे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के विचारों, समता, न्याय और समान अधिकारों के लिए उनके संघर्ष को याद करते हुए समाज को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post