जबलपुर। नगर निगम के आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार की पहल पर निगम का सफाई अमला जाग गया है। स्वच्छता को लेकर मैदान में उतर गया है। शनिवार को अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान के अलावा समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य अधिकारी सभी संभागीय अधिकारियों के द्वारा भी दौरा किया जा रहा है। शनिवार को अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा कर सफाई कार्यों का जायजा लिया।
अपर आयुक्त चौहान ने ट्रांसफर स्टेशन छुईखदान, वर्कशॉप, तालाबों और शहर के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था का बारीकी से मुआयना किया और मौके पर मौजूद कर्मचारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। अपर आयुक्त ने सड़कों से उड़ने वाली धूल को खत्म करने और वायु प्रदूषण को कम करने के लिएए नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सफाई अमले को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई न बरतें। निरीक्षण में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पोला राव, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संतोष गौर आदि उपस्थित रहे।
