जबलपुर - मदनमहल उत्सव रेल सामुदायिक भवन हुआ और आकर्षक, आधुनिक सुविधाएं बढ़ी, डीआरएम ने किया लोकार्पण

जबलपुर। पमरे के जबलपुर मंडल के मदनमहल स्थित उत्सव रेल सामुदायिक भवन के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन आज 26 दिसम्बर शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा के करकमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सामुदायिक भवन को आधुनिक सुविधाओं एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान करने हेतु किए गए विभिन्न विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा द्वारा पौधारोपण (सेपलिंग) भेंट कर मंडल रेल प्रबंधक महोदय का स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा उत्सव रेल सामुदायिक भवन के मंच पर नवीन मैकेनाइज्ड करटेन सिस्टम का बटन दबाकर औपचारिक उद्घाटन किया गया, जिससे भवन को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना रेलवे प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। उत्सव रेल सामुदायिक भवन का सौंदर्यीकरण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे भविष्य में विभिन्न आयोजनों को और अधिक गरिमामय वातावरण में संपन्न किया जा सकेगा।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय श्री आनंद कुमार एवं श्री सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री रामबदन मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री रजनीकांत, सहायक कार्मिक अधिकारी (क) श्री सचि पति नंदन सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post