बीना. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के बीना में पिछले 15 माह से बंद रेल केबिन में आज शनिवार 20 दिसम्बर को एक कंकाल मिला है, जिससे हड़कम्प मच गया है। इस केबिन को सितंबर 2024 में इसे अनुपयोगी घोषित कर ताला लगा दिया गया था। कंकाल मिलने की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। जांच के लिए सागर से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी बुलाया गया है।
सफाई करने के खोला गया था केबिन, कंकाल दिखा
जानकारी के अनुसार, सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग ने इस लंबे समय से बंद पड़े रेलवे केबिन को स्टोर रूम के रूप में उपयोग करने का निर्णय लिया था। विभागीय अधिकारियों ने सहायक डेनियल सोलोमन को केबिन खोलकर उसकी सफाई करने के निर्देश दिए थे। शनिवार सुबह करीब 11:40 बजे डेनियल सोलोमन ने जैसे ही केबिन का ताला खोला और अंदर प्रवेश किया, तो फर्श पर एक कंकाल पड़ा देखकर वह घबरा गया। डेनियल ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारी बी एल मिश्रा को घटना की जानकारी दी। मिश्रा ने इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ को सूचित किया।
एक साल पुराना है कंकाल
प्रारंभिक जांच में कंकाल एक वर्ष से अधिक पुराना बताया जा रहा है। आशंका है कि जब केबिन को सितंबर 2024 में बंद किया गया था, उसी समय से कंकाल अंदर पड़ा हो सकता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कंकाल किसी पुरुष का है या महिला का। साथ ही, मौत स्वाभाविक थी या किसी आपराधिक साजिश का हिस्सा, यह भी अज्ञात है। यह रेलवे केबिन आबादी से दूर और रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या शव को यहां लाकर फेंका गया था, या हत्या के बाद छिपाने के उद्देश्य से केबिन में रखा गया या व्यक्ति की मौत किसी अन्य कारण से हुई। जीआरपी अधिकारियों के अनुसार, एफएसएल जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण और पहचान का खुलासा हो सकेगा।
