GCF विद्यानगर में तेंदुए की दस्तक, CCTV में कैद हुई चहलकदमी, देखें वीडियो



जबलपुर।
शहर के सैन्य क्षेत्र जीसीएफ के पास स्थित विद्यानगर में सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल और रिहायशी क्वार्टरों के पास एक तेंदुआ देखा गया। तेंदुए की यह चहलकदमी इलाके में लगे CCTV कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। वीडियो में तेंदुए को क्वार्टरों के आसपास और झाड़ियों के पास से गुजरते हुए देखा जा सकता है। सुबह के समय स्कूल के नजदीक जंगली जानवर के दिखने से अभिभावकों और स्थानीय निवासियों में भारी दहशत है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम को सूचित किया गया है। अधिकारियों ने क्षेत्र में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने और अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post