पमरे को मिली नई ट्रेन : धनबाद-भोपाल के बीच सप्ताह में तीन दिन सिंगरौली, कटनी, दमोह, सागर होकर चलेगी, टाइम-टेबल जारी

जबलपुर। रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल से धनबाद के बीच नई ट्रेन त्रिसाप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा करते हुए इसका टाइम टेबल भी घोषित कर दिया है. यह ट्रेन पमरे के भोपाल, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, ब्योहारी होकर चला करेगी. इस ट्रेन का शीघ्र ही उद्घाटन होगा, जिसकी तारीख यथाशीघ्र घोषित की जायेगी

रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम के हस्ताक्षर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। दोनों ओर से टाइम टेबल और ट्रेन का नंबर भी जारी कर दिया है। 11631 भोपाल-धनबाद एक्सप्रेस भोपाल से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को रात 8:55 पर खुलेगी और अगले दिन रात 8:30 पर धनबाद आएगी।

11632 धनबाद-भोपाल एक्सप्रेस धनबाद से प्रत्येक रविवार, बुधवार व शनिवार को सुबह 7:20 पर खुलकर अगले दिन सुबह 7:00 बजे भोपाल पहुंचेगी। ट्रेन परिचालन तिथि की घोषणा शीघ्र होगी। इसके साथ ही भोपाल से चोपन के लिए भी नई ट्रेन चलेगी।

भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस के रैक का होगा उपयोग

नई ट्रेन भोपाल से सिंगरौली के बीच चलने वाली ऊर्जाधानी एक्सप्रेस के रैक से चलेगी। इसमें स्लीपर के 11, थर्ड एसी के चार, सेकंड एसी एक, फर्स्ट एसी 1 तथा जनरल के चार कोच जुड़ेंगे।

इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

कतरासगढ़, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, रांची रोड, पतरातु, खलारी, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डालटनगंज, गढ़वा रोड, गढ़वा, नगर उंटारी, रेणूकुट, चोपन, ओबरा डैम, मिर्चाधुरी, करैला रोड, सिंगरौली, बरगवां, सरई ग्राम, मरवास ग्राम, ब्योहारी, खन्ना बंजारी, कटनी मुरवाड़ा, दमोह, सागर, बीना, गंजबसोदा व विदिशा।

Post a Comment

Previous Post Next Post