रीवा। एमपी के रीवा स्थित टीकर गां गोविंद गढ़ में नहर खुदाई के लिए की जा रही ब्लास्टिंग के दौर एक पत्थर हवा में उछलकर मोटर साइकल सवार पर जा गिरा। जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई है। युवक की हालत को देखते हुए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
खबर है कि गोविंदगढ़ के टीकर गांव में नहर की खुदाई का काम चल रहा है। इस दौरान पत्थर तोडऩे के लिए निर्माण एजेंसी द्वारा ब्लास्टिंग की जा रही थी। लेकिन मौके पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। ब्लास्टिंग होते ही पत्थर काफी ऊंचाई तक उछले और पास से गुजर रहे युवक पर गिर पड़े। हादसे में युवक सड़क पर गिर गयाए जबकि उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्लास्टिंग के समय न तो सड़क को रोका गया था और न ही कोई चेतावनी या सुरक्षा घेरा लगाया गया था। इसी लापरवाही के चलते यह गंभीर हादसा हुआ। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं गोविंदगढ़ पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घटनाक्रम की जांच की जा रही है, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।