शहडोल के पार्सल गोदाम में आग से कीमती दवाएं खाक !


शहडोल।
अभी तक सबसे ठंडे शहर शहडोल का पारा न्यूनतम तक पहुंच चुका है। वहीं, आग ने भी कोई सकसर नहीं छोड़ी। सोमवार तड़के मेला मैदान स्थित एक पार्सल गोदाम में आग लग गई, जिससे लाखों रूपयों की दवाएं खाक हो जाना बताया गया है। 

पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के सुबह 4 बजे के करीब की यह घटना है। जब सोहागपुर पुलिस की चीता स्क्वाड की टीम और मोबाइल पार्टी गश्त कर रही थी। तभी बाणगंगा मेला मैदान के पास से जैसे ही टीम गुजरी, चीता स्क्वाड में तैनात आरक्षक को एक गोदाम में आग धधकते दिखाई दी। उन्होंने तुरंत ही मोबाइल पार्टी और दमकल विभाग को सूचना दीण् सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल और दमकल कर्मी सभी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था। पुलिस के मुताबिक कई लाख से अधिक का सामान सुरक्षित निकाल लिया गया है। लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक भी हो गया है। गोदाम में काफी महंगे और कीमती सामान रखे हुए थे।

गोदाम मालिक शुभम दुबे बताते हैं कि उनके गोदाम में कीमती दवाइयां, हार्डवेयर सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक सामान और 100 से अधिक कूलर भी रखे हुए थे। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे का कहना है कि पुलिस की सतर्कता और दमकल कर्मियों के तुरंत पहुंच जाने की वजह से बड़ा हादसा टल गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post