जबलपुर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रैकी कर तीन ऐसे आरोपियों को धरदबोचा है, जो चरगवां मंदिर में चोरी को अंजाम देने वाले थे। पुलिस की मुस्तैदी से आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिलों सहित औजार जब्त किए हैं, जो वारदात में प्रयुक्त किए जाने थे। पुलिस को इस बात का आश्चर्य हुआ कि पकड़े गए आरोपी हनुमानताल क्षेत्र के हैं, जो चरगवां में चोरी को अंजाम देने आए थे। पुलिस को अंदेशा है कि इन आरोपियों के साथ स्थानीय व्यक्ति शामिल हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है।
चरगवां पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चरगवां विटनरी अस्पताल कम्पाउण्ड में 3 व्यक्ति मिलकर मंदिर में चोरी करने की योजना बना रहे हैं। उनके पास चोरी करने एवं सेंधमारी के औजार हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी। चरगवां बिटनरी हास्पिटल कम्पाउण्ड में एक होण्डा साईन एवं एक डिस्कवर मोटर सायकल खड़ी थी। मौके पर छिपकर तीनों व्यक्तियों की बात सुनी, जो चरगवंा में मंदिर में चोरी करने की योजना बनाते एवं ताला तोड़ने की बात कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहरिया कुटी निवासी मोहम्मद रफीक, मोहम्मद अबरार, आजाद नगर निवासी शान मोहम्मद बताया। तलाशी लेने पर लोहे का पांचा, आरी, चाबियां, लोहे का प्लास, पाना एवं राड सहित मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम के 8417 तथा एमपी 20 एमएम 1714 जब्त की।