जबलपुर। चेरीताल के राजीव नगर में दोस्तों के बीच शराबखोरी के दौरान हुए झगड़े में एक युवक की पिटाई की। मोहल्ले के लोगों ने हस्तक्षेप करके झगड़ा शांत करवा दिया था। मारपीट में घायल हुआ युवक घर जाकर सो गया, लेकिन वह दूसरे दिन सुबह सोकर नहीं उठा था। उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपियों पर हत्या प्रकरण दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक चेरीतल निवासी राजकुमार ठाकुर (गौंड़) ने बताया कि 7 दिसंबर को रात लगभग 11 बजे मोहल्ले के सौरभ ठाकुर, यश बेन, आशुतोष शुक्ला एवं अन्य साथी ने घर के बाहर शराब के नशे में पुरानी बुराई केा लेकर उसके उसके बेटे अंकित ठाकुर के साथ लड़ाई झगड़ा कर हाथ मुक्कों से मारपीट की थी। उसका बेटा अंकित भी शराब पिये था। झगड़ा होने के बाद बेटा अंकित ठाकुर घर पर आकर सो गया था। आज सुबह अंकित ने कोई जवाब नहीं दिया, उसने अंकित को हिला डुलाकर देखा पानी भी डाला, उसके पति ने अंकित को उठाने का प्रयास किया बेटे अंकित की मृत्यु हो चुकी थी।
मर्ग जांच में पुलिस ने पाया कि मृतक अंकित ठाकुर का मेडिकल कॉलेज में पीएम करने वाले डाक्टर से राय लेने पर डाक्टर द्वारा अंकित ठाकुर को इंटरनल आर्गन में चोटें आने से मृत्यु होना बताया गया। मृतक के पिता मान सिंह ठाकुर के कथन लेख किये गये जिसने अपने कथन में बताया कि 7 दिसंबर की रात लगभग 11-30 बजे उसके बेटे अंकित ठाकुर केा जान से मारने की नियत से सौरभ ठाकुर, यश बेन, आशुतोष शुक्ला तथा अंजू ठाकुर ने हाथ मुक्कों से मारपीट की थी। मोहल्ले के लोगों की मद्द से बीच बचाव कर अंकित को घर के अंदर ले जाकर बिस्तर पर लेटा दिया था। अंकित शराब के नशे में होने से सो गया था। सुबह उठकर देखा बेटे अंकित ठाकुर की मृत्यु हो चुकी थी। सौरभ ठाकुर ने वर्ष 2022 में अंकित के साथ मारपीट की थी, तभी से सौरभ उसके बेटे अंकित से रंजिश रखता था। उसी रंजिश के चलते सौरभ ठाकुर ने अपने साथी यश बेन, आशुतोष शुक्ला तथा चाचा अंजू ठाकुर के साथ मिलकर अंकित ठाकुर के साथ हाथ मुक्कों एवं लातों से मारपीट की है।
घायल की मौत
माढ़ोताल थाना में मंगलवार को मेट्रो अस्पताल से सूचना मिली कि विक्रांत रजक निवासी कटरा बेलखेड़ा, पाटन की इलाज के दौरान मौत हो गई है। विक्रांत को 1 दिसंबर की दोपहर अपोलो अस्पताल के पास सड़क दुर्घटना में घायल होने से मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
