पर्यावरण नहीं बचेगा तो हम भी नहीं बचेंगे

 


राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर महाकोशल कॉलेज में कार्यक्रम
स्वच्छ पर्यावरण-स्वस्थ जीवन का लिया संकल्प

जबलपुर। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और विशेषज्ञों ने वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण जैसी बढ़ती चुनौतियों पर गंभीर चिंता जताई और पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों का संकल्प लिया।

 प्रदूषण वैश्विक संकट: प्रो. शुक्ल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय समन्वयक प्रो. अरुण शुक्ल ने कहा कि प्रदूषण आज विश्वभर के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे प्रदूषण नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाएँ और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित एवं स्वच्छ पर्यावरण देने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन,यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।प्राचार्य प्रो. अलकेश चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदूषण रोकना केवल सरकार या संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज और प्रत्येक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को मानव जीवन की प्राथमिक आवश्यकता बताया।

विद्यार्थियों ने ली पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी 

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा, प्रदूषण नियंत्रण और समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में लगाए पौधों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेकर उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर डॉ. रुपेन्द्र गौतम, डॉ. मीनाक्षी मेरावी, डॉ. शैलेन्द्र भवदिया सहित लगभग 58 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण संवेदनशीलता बढ़ाना और समाज को प्रदूषण के विरुद्ध जागरूक बनाना रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post