जबलपुर। जबलपुर-मानिकपुर रेलखंड पर पनागर और गोसलपुर सेक्शन में 96 करोड़ की लागत से दो रेल ओवर ब्रिज बनाए जाने की हरी झंडी मिल चुकी है। निर्माण कार्य के लिए राशि आवंटित हो चुकी है। निर्माझा कार्य की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
विधानसभा के अनुपूरक बजट में सिहोरा और पनागर विधानसभी क्षेत्रों के मानिकपुर सेक्शन में पनागर के ग्राम छतरपुर में 53 करोड़ और गोसलपुर जुझारी से राखरिया मार्ग पर 43 करोड़ से रेल ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति दी जा चुकी है। रेलवे के जानकार कहते हैं कि इन रेल ओवर ब्रिज के निर्माण से यातायात में सुगमता और एक्सीडेंट का खतरा कम हो जाएगा। गौरतलब है कि इस मार्ग पर लोडेड वाहनों की वजह से यातायात प्रभावित होता आया है, जिससे यहां यातायात सामान्य होने के साथ ही कटनी मार्ग सुगम हो सकेगा।
