ये कैसा गीता श्लोक कार्यक्रम,धूप में घंटों खड़ा रखा, पानी भी नहीं दिया

  


मॉडल स्कूल पर बच्चों से दुर्व्यवहार और लापरवाही के गंभीर आरोप

जबलपुर। पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय (मॉडल स्कूल) में आयोजित गीता श्लोक पाठ कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ लापरवाही और दुर्व्यवहार के आरोपों ने अभिभावकों में आक्रोश पैदा कर दिया है।  हाईस्कूल के कक्षा 7 के 12 वर्षीय छात्र के पिता रोहित यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर आरोप लगाया कि कार्यक्रम में बच्चों को तेज धूप में लंबे समय तक खड़ा रखा गया और उन्हें पानी तक नहीं दिया गया। मामला वायरल होने के बाद अन्य अभिभावकों ने भी इसी तरह की शिकायतें सामने रखीं।

 शिक्षक पर गलत व्यवहार का आरोप, बच्चा डरा–सहमा घर लौटा

अभिभावक रोहित यादव के अनुसार उनका बेटा जिले के सरकारी और निजी स्कूलों के अन्य बच्चों के साथ कार्यक्रम में पहुँचा था। उन्होंने दावा किया कि बच्चे तपती धूप में खड़े-खड़े थक गए थे, लेकिन आयोजनकर्ताओं ने उन्हें आराम या पानी नहीं दिया।
रोहित यादव ने यह भी आरोप लगाया कि कार्यक्रम का संचालन कर रहे कुछ शिक्षकों ने अनुशासन के नाम पर बच्चों पर अनावश्यक दबाव डाला। उनके बेटे ने घर आकर बताया कि उसे डांटा गया और हाथापाई जैसी स्थिति भी बनी, जिससे वह काफी डर गया। अभिभावकों का कहना है कि किसी भी सांस्कृतिक या धार्मिक कार्यक्रम में बच्चों की सुरक्षा और सुविधा सबसे महत्वपूर्ण होनी चाहिए।

 स्कूल ने आरोप नकारे, शिक्षा विभाग से जांच की मांग

परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की, तो प्रबंधन ने सभी आरोपों से इंकार किया। स्कूल प्रशासन का दावा है कि कार्यक्रम अनुशासनपूर्वक हुआ और किसी भी बच्चे के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया गया। फिर भी, सोशल मीडिया पर मामला फैलते ही कई अभिभावकों ने धूप में बच्चों को खड़ा रखने, पानी न देने और बदइंतजामी जैसी शिकायतें साझा कीं। पैरेंट्स ने मांग की है कि जिम्मेदार शिक्षकों पर कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसे आयोजनों में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।
सूत्रों के अनुसार, मामला शिक्षा विभाग के संज्ञान में आ गया है और जांच की तैयारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post