पुलिस के अनुसार नरसिंहपुर के चरहाई क्षेत्र में रहने वाली महिला लता सोनी उम्र 50 वर्ष व उनके पति मनोज सोनी घर में अकेली रहती थी। बेटा अहमदाबाद में नौकरी करता है। बीती देर रात लता सोनी पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। देर रात हुए घटनाक्रम की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने देखा कि लता सोनी बेडरुम में खून से लथपथ हालत में पड़ी है। लता सोनी की हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पति मनोज सोनी भी घटना के बाद से लापता है। पुलिस का कहना है कि लता का पति मनोज सोनी भी लापता है। जिसकी तलाश की जा रही है, उसके मिलने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।