जबलपुर। ' अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है '। कहते हुए रांझी में बुधवार की सुबह पुलिस से घिरा शातिर बदमाश को देखकर लोग अचरज में थे। पुलिस ने क्षेत्र के सबसे शातिर बदमाश को पकड़ लिया था। प्रकरण में बरामदगी के लिए उसे पैदल लेकर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर कई अपराध दर्ज थे। यह बदमाश था संजू पटेल, जिसकी दहशत से क्षेत्र में लोग परेशान थे। पुलिस ने कलेक्टर के आदेश पर आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की।
रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि पुरानी बस्ती में रहने वाले संजू पटेल को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हत्या का प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, अवैध वसूली, चोरी, आबकारी, आर्म्स एक्ट, मारपीट के 27 अपराध पंजीबद्ध है। आपराधिक कृत्यों के कारण क्षेत्र में भय एवं आतंक का वातावरण इतना अधिक निर्मित हो गया था। लोग सूचना देने एवं रिपोर्ट करने से डरते थे। संजू पटेल आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था।
