जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पर दैहिक शोषण का आरोप

 

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू, अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया

जबलपुर। मेडिकल कॉलेज से जुड़े एक डॉक्टर प्रफुल्ल भदौरिया  पर शादी का झांसा देकर महिला का शोषण करने का गंभीर आरोप सामने आया है। पीड़िता द्वारा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मामला सार्वजनिक हुआ। सोशल मीडिया पर भी यह घटना तेजी से वायरल हो रही है। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी डॉक्टर ने भरोसा जीतकर उसके साथ संबंध बनाए और बाद में विवाह से इनकार कर दिया।पीड़िता का कहना है कि डॉक्टर से उसकी पहचान कुछ समय पहले हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और आरोपी ने विवाह का प्रस्ताव रखकर उसे अपने साथ रहने के लिए राज़ी किया। महिला ने बताया कि डॉक्टर ने उससे कई माह तक संबंध बनाए, लेकिन जब उसने शादी के बारे में बात की तो आरोपी लगातार बहाने बनाता रहा। अंततः विवाह से साफ इनकार करने पर पीड़िता ने पुलिस से सहायता मांगते हुए शिकायत दर्ज कराई

 जांच जारी, निष्पक्ष कार्रवाई होगी

घटना सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीएसपी आशीष जैन  ने कहा कि पीड़िता का बयान लिया गया है। मेडिकल और अन्य आवश्यक परीक्षण कराए जा रहे हैं। जुटाए गए सबूतों के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।  अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी डॉक्टर को नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलाया जा रहा है। यदि आरोप प्रमाणित हुए तो उसके खिलाफ सख्त धाराओं में केस आगे बढ़ाया जाएगा।पीड़िता ने उम्मीद जताई है कि पुलिस उसे न्याय दिलाएगी। वहीं घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी कहा है कि वे मामले में पुलिस की हर संभव मदद करेंगे। समाज में संवेदनशील मामलों को लेकर लोगों ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post