इस्लामाबाद. पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल के अंदर हत्या के मामले में अंतत: विराम लग गया है, वे जिंदा है. इसकी पुष्टि खुद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन उज्मा ने की है.
उज्मा की पुष्टि ने उन तमाम मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि इमरान खान की मौत हो गई है. बता दें, मंगलवार 2 दिसम्बर को उज्मा को पाकिस्तानी सरकार ने अदियाला जेल में इमरान खान से मिलने की परमीशन दी थी, जिसके बाद भाई से मिलकर जेल से बाहर आई बहन ने ये बात कही.
