जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर रेल मंडल के डुंडी-सिहोरा स्टेशनों के मध्य ओ.एच.ई. पोल नंबर 1037/22-24 पर स्थित समपार फाटक क्रमांक 339 के अप एवं डाउन मार्ग पर रेलपथ से संबंधित ओवरहॉलिंग एवं गार्डर लॉन्चिंग कार्य किए जाने हैं। इस इंजीनियरिंग कार्य के चलते इस रेल फाटक पर सड़क यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा.
रेल प्रशासन के मुताबिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह कार्य गुरुवार, 04 दिसंबर की सुबह 08:00 बजे से बुधवार, 10 दिसंबर की शाम 18:00 बजे तक किया जाएगा। इस अवधि में समपार फाटक क्रमांक 339 पर सड़क यातायात पूर्णत: बंद रहेगा।
रेलवे ने इस वैकल्पिक फाटक का उपयोग करने का अनुरोध किया
रेल प्रशासन ने यातायात की सुविधा के लिए सड़क उपयोगकर्ता पास स्थित समपार फाटक क्रमांक 340 (डुंडी/खलरी फाटक) से होकर आवागमन कर सकेंगे। इस संबंध में आम जनता एवं स्थानीय निवासियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. रेल प्रशासन द्वारा अस्थायी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सभी नागरिकों से सहयोग एवं वैकल्पिक मार्ग के उपयोग का आग्रह किया जाता है।
