अब तत्काल टिकट लेते मिलेगा ओटीपी, अनिवार्य होगा ओटीपी प्रमाणीकरण


जबलपुर।
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा यात्री सुविधा एवं सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली को आज 3 दिसंबर से लागू किया जा रहा है। इस नई व्यवस्था के तहत अब तत्काल टिकट केवल सिस्टम जनित ओटीपी के सत्यापन के बाद ही जारी किए जा रहे हैं।

जबलपुर मंडल से संबंधित निम्नलिखित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में ओटीपी आधारित तत्काल बुकिंग अनिवार्य होगा। इन ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट अब केवल तब ही जारी किए जाएंगे, जब बुकिंग करते समय उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड का सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण किया जाएगा।

20174 रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस

20173 रानी कमलापति-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस

20171 रानी कमलापति-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

Post a Comment

Previous Post Next Post