बजरंग दल-विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से कुंडेश्वर तहसील में चंगाई सभा के माध्यम से हिंदू धर्मांतरण का घिनौना खेल चल रहा है। खबर मिलते ही विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंच गए। जिससे चंगाई सभा में भगदड़ व अफरातफरी मच गई। देखते ही सभा में शामिल लोग घर से निकलकर भागने लगे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मौके पर जाकर धर्मांतरण में शामिल लोगों की लिस्ट तैयार कर थाना कुंडेश्वर में एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि मामले में पहले पुलिस ने सहयोग नहीं किया। कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के बाद पुलिस कार्रवाई हुई। हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे संगठन जो विदेशी धर्म को चंगाई सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास करेंगे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल वहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। हिंदुत्व विचारधारा को घात पहुंचाने वालों को नहीं छोड़ेगा।
पति-पत्नी बोले, हमने किसी को नहीं बुलाया
वहीं दूसरी ओर मामले में दंपती राजेंद्र और दीपा का कहना है कि हमने किसी को यहां जबरदस्ती नहीं बुलाया है। ये सभी लोग अपनी मर्जी से आए हैं। यहां हम किसी का धर्मांतरण नहीं करवा रहे हैं। यहां सिर्फ प्रार्थना सभा हो रही है।