नर्मदापुरम. मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जाता है। ऐसा ही मामला नर्मदापुरम जिले से सामने आया है। यहां पर जनजातीय कार्य विभाग के बाबू द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। भोपाल लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए बाबू को रंगे हाथों दबोच लिया।
आवेदक प्रवीण सोलंकी ग्राम सिपुर सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम ने अंतर्जातीय विवाह किया था। जिसमें उन्हें शासन के द्वारा दो लाख रुपए मिलने थे। इसके लिए आवेदक ने कलेक्ट्रेट के बाबू मनोज सोनी से संपर्क किया। बाबू के द्वारा बैक डेट में फाइल बनाकर राशि के भुगतान के लिए रुपए की मांग की गई थी।
रिश्वत लेते बाबू को दबोचा
मामले की शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल दुर्गेश राठौर से की। शिकायत सत्यापन पर सही पाए जाने पर ट्रेप टीम का गठन किया गया। टीम ने कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।
