नीमच. मध्य प्रदेश के नीमच में रेल हादसा हो गया है, यहां के हिंगोरिया फाटक पर रेलवे मेंटेनेंस कार्य के दौरान एक हादसा हो गया। ट्रैक पर काम कर रही दो ट्रैक मशीनें आपस में टकरा गईं, इसमें कर्मचारी घायल हो गया। वहीं मशीन में सवार एक घायल को अस्पताल भेजा गया। मशीन में डीजल टैंक के फूट जाने से सैकड़ों लीटर डीजल बह गया.
बताया जाता है कि दोपहर करीब 12 बजे हुए हादसे के बाद शाम करीब 5 बजे दोनों मशीनों को इंजन से नीमच स्टेशन भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही रतलाम डीआरएम अश्वनी कुमार मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, रेलवे टीम नियमित मेंटेनेंस का कार्य कर रही थी। ट्रैकिंग/मेंटेनेंस मशीन पहले से ट्रैक पर खड़ी थी। इसी दौरान मंदसौर की दिशा से आ रहा एक टावर व्हीकल (निरीक्षण यान) की उसमें टक्कर हुई। हादसे के बाद मशीन में टक्कर वाला हिस्सा टूटा। मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है ताकि हादसे के सही कारणों का पता चल सके।
वहीं अस्पताल में भर्ती घायल ने बताया कि हम लोग मशीन में अंदर पीछे की साइड थे। वहां सामान सेट कर रहे थे। अचानक से सामान गिरा तब हमें पता लगा कुछ हुआ है। हम पीछे की साइड थे इसलिए ज्यादा मालूम नहीं। अंदर 6-7 लोग थे। मेरे पैर में चोट आई है।
