नई शुरुआत: जबलपुर में दिव्यांगजनों को मिलेगा 'कृत्रिम हाथों' का उपहार


जबलपुर।
कहते हैं कि हौसले के पंख हों तो आसमान भी छोटा लगने लगता है, लेकिन कभी-कभी शारीरिक अभाव उन हौसलों की उड़ान में बाधा बन जाते हैं। जबलपुर संभाग के ऐसे ही दिव्यांग भाई-बहनों के जीवन में खुशियों के रंग भरने के लिए 11 जनवरी 2026 को एक विशेष शिविर का आयोजन होने जा रहा है। यह सिर्फ एक चिकित्सा शिविर नहीं, बल्कि उन सपनों को सच करने की एक कोशिश है जो अधूरे रह गए थे।

रोटरी क्लब और प्रशासन की अनूठी पहल

​सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर वेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह शिविर उन लोगों को समर्पित है, जो एक हाथ की कमी के कारण अपनी दैनिक दिनचर्या के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं। इस नि:शुल्क कृत्रिम हाथ शिविर के माध्यम से उन्हें स्वावलंबन और आत्मसम्मान का नया सहारा मिलेगा।

शिविर की महत्वपूर्ण जानकारी

  • तारीख: 11 जनवरी 2026
  • समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
  • स्थान: मोहन फिजियोथेरेपी सेंटर, मदनमहल पुलिस थाने के पास, जबलपुर।
  • पात्रता: कृत्रिम हाथ उन दिव्यांगों को मिल सकेगा जिनके मूल हाथ का हिस्सा कोहनी या कंधे से कम से कम 4 से 5 इंच तक मौजूद हो।

​तुरंत प्रदान की जाएगी सुविधा

आयोजन स्थल पर विशेषज्ञों द्वारा मौके पर ही परीक्षण किया जाएगा और पात्र पाए जाने पर तत्काल कृत्रिम हाथ प्रदान किए जाएंगे। यह पल उन परिवारों के लिए भावुक कर देने वाला होगा, जो वर्षों से अपने अपनों को आत्मनिर्भर होते देखना चाहते थे। आयोजकों ने मानवीय संवेदनाओं का ध्यान रखते हुए शिविर में आने वाले सभी आगंतुकों के लिए नि:शुल्क भोजन और जलपान की व्यवस्था भी की है, ताकि दूर-दराज से आए लोगों को कोई असुविधा न हो।

पंजीकरण के लिए जरूरी बातें

​​अनिवार्य दस्तावेज: आधार कार्ड, समग्र आईडी और अपने हाथ की फोटो साथ लाएं।

रजिस्ट्रेशन: आप अपने नजदीकी ग्रामीण/शहरी निकाय या जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (DDRC) में पहले से आवेदन देकर पंजीकरण करा सकते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post