जबलपुर। सिहोरा के पास सोमवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ट्र्क चालक की मौत हो गई है। दुर्घटना के दौरान ट्र्क के भीतर कन्डेक्टर सो रहा था। सुबह लोगों के खटखटाने पर उसकी नींद खुली थी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह ओवर ब्रिज मझोली बाईपास के पास सड्क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर पहुंची। घटनास्थल पर पुलिस ने पाया कि ट्रक के पास एक व्यक्ति का शव था। चालक यूपी निवासी नसीम अहमद ने पुलिस को बताया कि वह एवं ड्राईवर अवधेश कुशवाह ट्रक यूपी 70 एनटी 7216 में खाली कैरिट लोड कर मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से छपारा सिवनी आ रहे थे। 2 बजे रीवा आने तक उसने ट्रक को चलाया। उसके बाद ट्रक को अवधेश कुशवाहा चलाने लगा। वह ट्रक में ही सो गया था। रीवा से सिहोरा पहुंचकर लगभग 9 बजे खटखटाने पर वह उठा तो देखा कि ट्रक सिहोरा बाईपास रोड पर खडा था। 50 मीटर आगेे रोड पर ड्राईवर अवधेश मृत अवस्था में पडा था। सम्भवतः सिहोरा बाईपास रोड पर पहुंचकर अवधेश ट्रक को रोककर नीचे उतरकर जा रहा होगा, तभी किसी अज्ञात वाहन के चालक ने अवधेध को टक्कर मार दी। गम्भीर चोटे आने से अवधेश की मृत्यु हो गयी।