युवक को बंधक बनाकर बेल्ट से बुरी तरह पीटा, पांच बदमाश किए रहे घेराबंदी, वीडियो भी बनाया

 

रीवा। एमपी के रीवा स्थित डीही गांव गोविंदगढ़ में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर पांच बदमाशों ने एक युवक को घेरकर बेल्ट से बुरी तरह पीटा और वीडियो भी बनाया। उक्त वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। 

                             सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को बंधक बनाकर खड़ा किया गया है। उसे चार.पांच लोग घेरकर लगातार बेल्ट से वार कर रहे हैं। मारपीट के दौरान पीडि़त खुद को बचाने की कोशिश करता दिख रहा हैए लेकिन आरोपियों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर दहशत का माहौल ऐसा था कि डर की वजह से आसपास मौजूद लोगों में से किसी ने भी बीच.बचाव करने की कोशिश नहीं की। वीडियो सामने आने के बाद गोविंदगढ़ पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। वहीं पीडि़त युवक का लोकेशन पता करने के लिए भी टीम को भेजा गया है, ताकि उसके बयान दर्ज कर पूरे मामले की असली वजह पता लगाई जा सके। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक और आरोपियों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जो मारपीट में बदल गया। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगीए जिससे घटना के सही समय और स्थान की पुष्टि हो सके। गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने मामले में कड़ी वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post