बताया गया है कि शादी समारोह पूरी तरह निजी रखा गया है, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और खास मेहमान ही शामिल हो रहे हैं। हल्दी के दौरान कार्तिक ने भाई की सभी रस्में निभाईं और परिवार के साथ भावुक पल भी साझा किए। गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन का बचपन ग्वालियर में ही बीता है, वे अक्सर अपने होमटाउन आते रहते हैं। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बावजूद वे ग्वालियर से अपना जुड़ाव बनाए रखते हैं। यहां के स्ट्रीट फूड व खास जगहों पर घूमना पसंद करते हैं।
कार्तिक बोले, बहन से टॉम एंड जेरी जैसा रिश्ता-
कार्तिक ने एक इंटरव्यू में अपनी बहन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि हमारा रिश्ता टॉम एंड जेरी की तरह है। मैं बचपन में थोड़ा शरारती था। बहन अब बहुत समझदार हो गई है। मैं अपनी सभी बातें और राज उसके साथ साझा करता हूं। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त और मेरी भरोसेमंद है।
कार्तिक की फिल्म, तू मेरी, मैं तेरा, 25 दिसंबर को होगी रिलीज-
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी, जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन समीर विध्वंस कर रहे हैं। जिन्होंने पहले कार्तिक की फिल्म सत्य प्रेम की कथा का निर्देशन किया था। फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।