जबलपुर/कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में एक बार फिर श्रमिक संगठन चुनाव मैदान में एक दूसरे के खिलाफ जोर-आजमाइश कर रहे हैं. रेलवे कर्मचारियों की प्रमुख संस्था जैक्सन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी (जेसी बैंक) के डायरेक्टर पद के चुनाव को जीतने का संगठनों ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है, जिसके चलते गहमागहमी बढ़ गई है। शुक्रवार 5 दिसम्बर को नामांकन भरने के आखिरी दिन तक कुल 13 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 2024 दिसम्बर में हुए मान्यता चुनाव के बाद होने वाले इस चुनाव को दोनों संगठनों वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन व पमरे मजदूर संघ ने अपनी-अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है. जिसके चलते यह चुनाव काफी रोचक व प्रतिष्ठापूर्ण हो चुका है.
ये हैं चुनाव कार्यक्रम
नामांकन भरने की अंतिम तिथि: शुक्रवार
नाम वापसी की अंतिम तिथि: 9 दिसंबर
अंतिम सूची जारी: 9 दिसंबर के बाद
मतदान: 22 दिसंबर
सूत्रों के अनुसार, नाम वापसी के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। माना जा रहा है कि दो से तीन उम्मीदवार, जिनमें डमी कैंडिडेट भी शामिल हैं, अपना नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव में रेलवे की प्रमुख यूनियनों ने अपने समर्थित उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है.
यूनियन/संगठन समर्थित उम्मीदवार
मजदूर संघ महेंद्र सिंह खींची (वर्तमान डायरेक्टर), तेजराम मीणा
एम्पलाइज यूनियन देवनारायण गुर्जर, पहलवान मीणा
प.म.रे. कर्मचारी परिषद हरेंद्र कुमार बेरवा, नंदकिशोर सैनी, सोनू शर्मा (महिला उम्मीदवार)
प.म.रे. वर्कर्स यूनियन वीरेंद्र कुमार मीणा
SC-ST एसोसिएशन राकेश कुमार गुर्जर, ब्रजमोहन मीणा
ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन राकेश कुमार गुर्जर, अब्दुल वहिद
अन्य उम्मीदवारों में प्रदीप शर्मा और ट्रैक मेंटेनर अब्दुल वहिद भी मैदान में हैं। अब सभी की निगाहें 9 दिसंबर को होने वाली नाम वापसी पर टिकी हैं।
