एनवीएनएल चेयरमेन कप में रक्षा ईकाईयों के बीच होगी कांटे की टक्कर, देखें वीडियो



जबलपुर। 
आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड के आगामी 13 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच होने जा रहे एवीएनएल चेयरमेन कप में रक्षा इकाईयों के बीच कांटे की टक्कर होगी। इस खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, स्नूकर, बैडमिंटन, बिलियडर्स, बास्केटबॉल, शतरंज, टेबल-टेनिस और कैरम में इकाईयों के कर्मचारी शामिल होंगे। ये प्रतियोगिताएं वीएफजे स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सहित रानीताल बेडमिंटन कोर्ट में आयोजित की जाएंगी।

सीजीएम प्रवीण कुमार, डीजीएम श्वेता जौहरी ने खेल प्रतियोगिताओं के बारे में बताया कि एवीएनएल चेन्नई का एक मंच है, जिसमें रक्षा उत्पादन इकाईयों के कर्मचारी आपस में टीम बिल्डिंग, पर्सनालिटी डवलपमेंट एवं आनुशासन का पालन करते हुए न केवल अपनी उत्पादकता एवं कार्यक्षमता में वृद्धि करते हैं बल्कि निर्माणी एवं संगठन को सशक्त और सुदृढत्र बनतो हैं। खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों से कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ्य में सुधार होता है। कर्मचरियों में नई उर्जा, आत्मविश्वास एवं स्वस्थ जीवनशैली का विकास होता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post