सड़क किनारे मिले युवक के शव की शिनाख्त हुई, सात दिन से था लापता, ठंड से मौत की आशंका..!

 

    मंडला। एमपी के मंडला स्थित निवास तिराहा पर सड़क किनारे मिले युवक की पहचान भागचंद मरावी के रुप में हुई है। ग्राम फड़कीमाल में रहने वाला युवक भागचंद मरावी करीब सात दिन से लापता था, जिसकी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया भागचंद की मौत ठंड लगने से होना प्रतीत हो रहा है। 

                                      बताया गया है कि ग्राम फड़कीमाल जिला मंडला निवासी भागचंद मरावी करीब सात दिन पहले घर से निकला, इसके बाद लौटकर नहीं आया। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका। परिजनों ने पुलिस को खबर दी, इसके बाद भी तलाश में जुटे रहे। बीती रात निवास तिराहा पर युवक मृत हालत में मिला। जिसकी सूचना पाते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मृतक की पहचान भागचंद मरावी के रुप में हुई। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह घर से किसी काम के लिए कहकर निकला था। इसके बाद लौटकर घर नहीं आया। पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला है कि मृतक युवक शराब पीने का आदी था और पिछले सात दिनों से घर से बाहर था। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में वह देर रात सड़क किनारे ही पड़ा रहा, जिसके कारण कड़ाके की ठंड से उसकी मौत हो गई।  शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंंचा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।  


Post a Comment

Previous Post Next Post