हवा भरते वक्त धमाके के साथ फटा बस का टायर, हवा में उछलकर दूर जा गिरा युवक, हालत अत्यंत गंभीर

रीवा। एमपी के रीवा में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब हवा भरते वक्त बस का टायर धमाके के साथ फट गया। जिसकी चपेट में आया युवक शेराज खान हवा में उछलकर दूर जा गिरा, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई। युवक को खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। 

                              बताया गया है कि ट्रांसपोर्ट नगर में शेराज खान  अपनी दुकान में बस के टायर में हवा भर रहा था। इस दौरान बस का टायर धमाके के साथ फट गया, टायर फटते हुए शेराज खान हवा में उछलते हुए काफी दूर जाकर गिरा, वहीं धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में चीख पुकार व अफरातफरी मच गई। देखा तो शेराज खान खून से लथपथ एक दुकान के सामने पड़ा छटपटा रहा था। उसके दोनों हाथ व पैरों में गंभीर चोटें थी। तत्काल एम्बुलेंस को खबर दी गई। काफी वक्त बीतने के बाद भी जब एम्बुलेंस नहीं आई तो परिजन व क्षेत्र के लोग निजी वाहन से युवक को अस्पताल ले गए। जहां पर डाक्टरों ने युवक की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है। शेराज खान की हालत अत्यंत नाजुक  बनी हुई है। डाक्टरों की टीम युवक के इलाज में जुटी हुई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post