जबलपुर में रातभर पुलिस ने की छापेमारी: 89 गैर-म्यादी, 71 गिरफ्तारी वारंट तामील,देखें वीडियो


कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने पुलिस की कॉम्बिंग गश्त,210 वारंट तामील

जबलपुर। अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर गुरुवार रात बड़े पैमाने पर कांबिंग गश्त कराई गई। यह कार्रवाई रात 9 बजे से शुरू होकर  तड़के 2 बजे तक जारी रही। कार्रवाई में शहर और देहात के सभी थाना प्रभारी, पुलिस टीमें तथा वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में वर्षों से फरार बदमाशों और वारंटियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।

एएसपी, सीएसपी और थानों की संयुक्त टीमें मैदान में

कांबिंग गश्त में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह सहित सभी नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी और थाना प्रभारी टीमें लेकर मैदान में उतरे। प्रत्येक थाना क्षेत्र में उप-निरीक्षक और सहायक उप-निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की अलग-अलग टीमें गठित की गईं। क्राइम ब्रांच की टीमें भी पूरे अभियान के दौरान सक्रिय रहीं। लगातार दबिश के दौरान पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे 89 गैर-म्यादी वारंटियों, 71 गिरफ्तारी वारंट, और 50 जमानती वारंट तामील किए। कई आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर थे, जिन्हें इस अभियान में गिरफ्तार कर न्यायालयों में पेश किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुसाफिरखाना क्षेत्रों में भी रातभर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गई।

जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि,यह अभियान जनता में सुरक्षा की भावना स्थापित करने और अपराधियों में कानून का डर पैदा करने के उद्देश्य से चलाया गया। ऐसे अपराधियों को पकड़ना आवश्यक था जो लंबे समय से भागते फिर रहे थे। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।पुलिस की इस मुहिम से शहर में अपराध नियंत्रण को लेकर ठोस संदेश गया है और भविष्य में भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाने की तैयारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post