पीएम आवास की आठवीं मंजिल से गिरे मासूम की मौत, दूध पीकर खेल रहा था..!

 

ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर स्थित सिरोल क्षेत्र में उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब पीएम आवास की निर्माणाधीन आठवीं मंजिल से डेढ़ साल का मासूम बच्चा नीचे गिर गया। हादसे में मासूम बच्चे आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब महिला ने दूध पिलाकर आर्यन को खेलने के लिए छत पर छोड़ दिया था। 

                          बताया गया है कि फूलचंद बसोर व लक्ष्मी रोज की तरह बच्चों को घर पर छोड़कर पीएम आवास की निर्माणाधीन मल्टी में मजदूरी कर रहे थे। तभी मासूम आर्यन को भूख से रोते देख भतीजा अमन गोद में उठाकर लक्ष्मी के पास 8वीं मंजिल पर ले आया। मां ने भी काम रोककर अपने लाल को दूध पिलाया और उसे मोबाइल देकर काम करने लगी। मोबाइल पर कार्टून बंद हुआ तो आर्यन खेलते-खेलते छत के किनारे पर पहुंच गया और फिसलकर नीचे गिर गया। जमीन पर गिरे बच्चे को देखकर सुपरवाइजर चीख उठा। चीख सुन माता-पिता सहित मजदूर वहां पहुंचे और आर्यन को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

7 साल से परियोजना अधूरी-

सिरोल थाने के सामने 166 करोड़ रुपए की लागत से 8 मंजिला पीएम आवास मल्टी बनाई जा रही है। वर्ष 2018 में शुरू हुई यह परियोजना 7 साल बाद भी अधूरी है। मौके पर 40 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे हैंए लेकिन किसी के पास न हेलमेट हैए न सेफ्टी बेल्ट, न ही कोई सुरक्षा किट। ऊंचाई पर बिना किसी सुरक्षा के रोजाना काम होता है और मजदूरों के परिवार भी आसपास ही अस्थायी झोपडिय़ों में रहने को मजबूर हैं। स्थल पर सुरक्षा मानकों की खुली अनदेखी ने अब मासूम की जान ले ली है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post