अयोध्या. यूपी के अयोध्या जिले से रिश्तों और आपसी समझदारी की एक ऐसी अनोखी दास्तां सामने आई है, जिसने फिल्म हम दिल दे चुके सनम की याद ताजा कर दी है। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की आखिरकार उसी महिला के साथ शादी करा दी गई। हैरान करने वाली बात यह है कि इस रिश्ते को महिला के ससुर और विदेश में बैठे पति ने न सिर्फ स्वीकार किया, बल्कि खुशी-खुशी अपनी सहमति भी दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, गांव का ही निवासी आलीम (पुत्र मुनीर) देर रात अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। उसकी आहट पाकर ग्रामीणों को लगा कि कोई चोर घुस आया है। ग्रामीणों की घेराबंदी को चकमा देते हुए आलीम अपनी प्रेमिका के घर में दाखिल हो गया। बचने के लिए महिला ने उसे बेड (दीवान) के अंदर छिपा दिया। हालांकि, ग्रामीणों और परिजनों को शक हुआ और जब बेड खुलवाया गया, तो प्रेमी आलीम वहां से बरामद हुआ। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।
हंगामे के बाद महिला के ससुर ने पूराकलंदर थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। यहां पूछताछ और बातचीत के दौरान मामला पूरी तरह पलट गया। महिला का पति विदेश में रहता है। जब उसे पूरी घटना की जानकारी दी गई, तो उसने फोन पर ही पत्नी और आलीम की शादी के लिए रजामंदी दे दी और दोनों को नई जिंदगी की शुभकामनाएं भी दीं।
बेटे की सहमति के बाद ससुर ने भी बड़ा दिल दिखाया। उन्होंने पुलिस को लिखित पत्र देकर कहा कि वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते और बहू की खुशी के लिए इस विवाह से सहमत हैं। इसके बाद पुलिस और पूरे गांव की मौजूदगी में आलीम और महिला का विवाह संपन्न कराया गया।
