घर में आग लगाकर दो भाई की हत्या, हिन्दू संगठनों ने एसपी आफिस का घेराव कर लगाए आरोप..!

 

    सागर। एमपी के सागर स्थित ग्राम चांदामऊ नरयावली क्षेत्र में एक घर में लगी आग से दो सगे भाइयों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं, बल्कि साजिशन की गई हत्या है। संगठनों का दावा है कि एक वर्ग विशेष के युवक फईम खान ने घर में आग लगाकर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की। इस घटना के विरोध में आज हिंदू संगठनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और आरोपी का मकान तोडऩे की मांग की।

                                  हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया है कि गांव का  फईम उर्फ छोटू खान पीडि़त परिवार की बेटी साक्षी उम्र 22 वर्ष को परेशान कर आए दिन धमकी देता था। 5 दिसंबर भी फईम ने युवती को फोन कर मिलने बुलाया था लेकिन वह नहीं गई। आरोप है कि इसी खुन्नस में उसने घर में आग लगा दी। आग में झुलसने से साक्षी के भाई अनुज उम्र 19 वर्ष व कार्तिक 15वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि साक्षी का अभी इलाज चल रहा है। घटना वाली रात पिता गणेश चढ़ार खेत पर थे, जबकि मां और छोटी बेटी एक शादी में सागर गए थे। घर पर साक्षी, अनुज और कार्तिक सो रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। तीनों बुरी तरह झुलस गए थे, जिनमें से दोनों भाइयों ने दम तोड़ दिया। हिन्दू संगठनों ने पुलिस अधिकारियों को आज ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि घटना को लंबा समय हो गयाए लेकिन पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी पर कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही फईम खान पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और सागर बंद कराया जाएगा। वहीं एडिशनल एसपी संजीव उईके ने मामले के हर बिंदु पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post