पुलिस अधिकारियों के अनुसार नोहटा के ग्राम सेमरा मढिया निवासी छत्रसाल सिंह लोधी उम्र 24 वर्ष देर रात अपने घर के बाहर आग जलाकर बैठे थे। इस दौरान अज्ञात तत्वों ने छत्रसाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। आज सुबह गांव के लोगों ने छत्रसाल की सिर कटी लाश देखी तो स्तब्ध रह गए। परिजनों को बुलाकर घटना के बारे में बताया, इसके बाद यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ एत्र हो गई, जिसने भी छत्रसाल की लाश देखी तो स्तब्ध रह गया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए। परिजनों ने यही बताया कि रोज की तरह छत्रसाल घर के बाहर लकड़ी जलाकर आग ताप रहा था। सुबह लोगों ने लाश मिलने की जानकारी दी, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरु कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगे।