स्मार्ट सिटी ने डकारा कर्मचारियों का 8 माह का पीएफ, पीएफ अफसर को बैरंग लौटाया !


जबलपुर।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड में 8 सालों से काम कर रहे संविदा कर्मचारियों के पीएफ की राशि को लेकर एक घोटाला सामने आ रहा है। स्मार्ट सिटी ने इन कर्मचारियों का पीएफ जमा ही नहीं किया है, जबकि पीएफ जमा करने के लिए कई बार पीएफ कार्यालय अल्टीमेटम दे चुका है। मंगलवार को इस सिलसिल में पीएफ अफसर को स्मार्ट सिटी से बैरंग लौटा दिया गया है। पीएफ अधिकारी ने स्मार्ट सिटी को इस मामले में एक दिन का अल्टीमेटम दिया है।

कर्मचारियों की भविष्य निधि के मामले में मंगलवार को ईपीएफ कार्यालय से ईपीएफ इंस्पेक्टर हरीश सलूजा स्मार्ट सिटी कार्यालय पहुंचे थे। निरीक्षण में आवश्यक अभिलेख एवं दस्तावेज उपलब्ध कराने में टालमटोली होती रही। सूत्रों का कहना है कि जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड से मांगे गए दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए केवल एक दिवस का समय प्रदान किया गया है।

ये रहा मामला

भविष्य निधि में स्मार्ट सिटी लिमिटेड में 8 सालों से काम कर रहे संविदा कर्मचारियों के पीएफ की राशि जमा ही नहीं की है, जबकि पीएफ जमा करने के लिए कई बार पीएफ कार्यालय अल्टीमेटम दे चुका है। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 22 अगस्त 2025, 25 सितंबर 2025 एवं 10 अक्टूबर 2025 को क्रमशः तीन कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। तीन नोटिस के बाद भी स्मार्ट सिटी से कोई जवाब-तलब नहीं किया गया था। 

- भविष्य निधि से लेटर आए थे, उसी सिलसिले में पीएफ के अधिकारी आए थे। यह विभागीय प्रक्रिया है, जो चल रही है।

कैलाश भाटी, कंपनी सेक्रेटरी, स्मार्ट सिटी

Post a Comment

Previous Post Next Post