कान्हा के जंगल में मिली चरवाहे की क्षत-विक्षत लाश, बाघ के हमले की आशंका, दो दिन से था लापता..!

 

मंडला। एमपी के मंडला स्थित कान्हा नेशनल पार्क के सरही के पास जंगल में चरवाहे पंचमलाल धुर्वे की क्षत-विक्षत लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश मिलने की खबर पाते ही वन अधिकारी पहुंच गए, जिनका कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाघ के हमले में चरवाहे की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। 

                            पुलिस अधिकारियों के अनुसार बिछिया की ग्राम पंचायत कंटगा के रैयतमाल निवासी 58 वर्षीय पंचम लाल धुर्वे दो दिन पहले मवेशियों को चराने जंगल गए थे। इसके बाद से वे घर नहीं आए, परिजनों ने अपने स्तर पर पंचमलाल की तलाश की लेकिन कहीं जानकारी नहीं मिली। इसके बाद  वन विभाग व पुलिस को लापता होने की खबर दी गई। वन विभाग की टीम ने सरही के जंगल सहित आसपास क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। आज दोपहर पंचमलाल की जंगल में क्षत-विक्षत हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वन अधिकारियों का कहना है कि पंचमलाल के शरीर पर जंगली जानवरों के हमले के निशान है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाघ के हमले में पंचमलाल की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post