पुलिस अधिकारियों के अनुसार महू-नीमच मार्ग स्थित होटल पैराडाइज के पास अक्षय पिता बाग सिंह फुलवारे उम्र 23 वर्ष का तिमंजिला मकान है जिसमें पूरा परिवार रहता है। इसी मकान में सतना का रहने वाला अनिल पिता शांता प्रसाद विश्वकर्मा 33 वर्ष किराए पर रह रहा था। बीती रात 12 बजे के लगभग दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान अनिल ने चाकू से अक्षय का गला काट दिया। हत्या के बाद उसने अक्षय को लहूलुहान हालत को गैलरी से नीचे फेंक दिया। उसे ऐसा करते हुए अक्षय के छोटे भाई ने देख लिया। उसने अनिल को रोकने की कोशिश की तो उसके साथ हाथापाई की। वहींए घायल अक्षय को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गयाए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि किराए के कमरे में शराब पीने और दोस्तों को बुलाने को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसी रंजिश के चलते अनिल ने अक्षय की हत्या कर दी। आरोपी अनिल सतना का रहने वाला है और पीथमपुर में एक कारखाने में काम करता है।
दुकान बंद कर अक्षय आरोपी के कमरे में पहुंचा था-
बताया गया है कि अक्षय ने रात में अपनी दुकान बंद की। इस दौरान वह मोबाइल पर अपने जीजा से बात कर रहा था। इसके बाद जब वह मकान की दूसरी मंजिल पर किराएदार अनिल के कमरे में पहुंचा। जहां पर दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी अनिल ने चाकू मारकर हत्या कर दी।
अक्षय की सगाई हो चुकी थीए अप्रैल में शादी थी-
अक्षय अपने ही मकान में किराना दुकान चलाता था। वह अपने माता-पिता, दो भाई और दो बहनों के साथ रहता था। कुछ समय पहले उसकी सगाई हुई थी। अप्रैल 2026 में उसकी शादी होनी थी। तैयारी भी चल रही थी। एक बहन की शादी पहले ही हो चुकी है, जबकि दूसरी बहन की शादी भी अक्षय की शादी के साथ ही होने वाली थी।
परिजन बोले, समझ नहीं आ रहा, बेटे को क्यों मारा-
परिजन अब तक ये नहीं समझ पाए हैं कि किराएदार अनिल ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया। दोनों के बीच अच्छे संबंध थे। अनिल अक्सर अक्षय की दुकान पर बैठकर उससे बातचीत किया करता था।